- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हिस्सा मांगने पर बहू की सास-पति ने...
Panna News: हिस्सा मांगने पर बहू की सास-पति ने की मारपीट

Panna News: थाना पवई क्षेत्र के ग्राम कृष्णगढ़ निवासी विनीता चौधरी 22 वर्ष पति भगतलाल चौधरी ने अपने पति और सास पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। फरियादिया विनीता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले भगतलाल चौधरी से हुई थी। उसके दो बेटे हैं बड़ा रघुवीर 3 वर्ष और छोटा कार्तिक 6 माह विनीता के अनुसार 31 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे जब उसने पति और सास से घर-परिवार में हिस्सा अलग करने की बात कही तो पति भडक़ गया और गाली-गलौज करते हुए बोला कि अभी चार साल हुए हैं हिस्सा मांगने लगी।
यह भी पढ़े -पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को किया गिरफ्तार, डॉक्टर के ईलाज से हुई थी महिला की मौत, आरोपी रायपुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
इसी बात पर विवाद बढ़ गया और पति भगतलाल ने डंडे से हमला कर उसकी कलाई और पैर में चोट पहुंचाई। सास कुसुमबाई चौधरी ने भी डंडे से पीठ और सीने पर प्रहार किया। खून निकलने पर ससुर रामदीन चौधरी ने बीच- बचाव किया। विनीता ने बताया कि पति और सास ने धमकी दी अब हिस्सा मांगा तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध बीएनएस की धारा २९६, ११५(२), ३५१(२), ३(५) के तहत मामला दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।
Created On :   2 Nov 2025 3:44 PM IST













