- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग का हुआ...
पन्ना: पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग का हुआ चौड़ीकरण, नहीं हटे विद्युत पोल
डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना से पहाडीखेरा के लिए नवनिर्मित सडक मार्ग जिसमें पहले से चौडीकरण किया गया है। यह सडक मार्ग बृजपुर से पहाडीखेरा तक लगभग बनकर तैयार हो गया है और काफी कार्य पूर्ण होता जा रहा है परंतु कुछ कमियां अभी भी देखने को मिल रहीं हैं जिसमें पहाडीखेरा से बृजपुर तक सडक मार्ग का चौडीकरण हो गया है जिसमें सडक किनारे जो विद्युत पोल लगे हुए थे वह पुरानी सडक के अनुसार लगे थे अब सडक चौडी हो जाने से यह विद्युत पोल सडक के काफी नजदीक आ चुके हैं ऐसे में जब दो भारी वाहन आपस में क्रास होते हैं अथवा एक वाहन दूसरे वाहन से ओव्हरटेक करता है ऐसी स्थिति में वाहन के इन खंभों से टकराने की आशंका बनीं रहती है। इस संबध में संबधित सडक निर्माण करने वाली एजेन्सी व ठेकेदार को इस विद्युत पोल के शिफ्टिंग का कार्य भी करवाया जाना चाहिए जिससे सडक मार्ग में किसी प्रकार की र्दुघटना कारित न हो।
Created On :   28 Nov 2023 11:18 AM IST