पन्ना: वेस्ट जोन जु-जित्सु प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

वेस्ट जोन जु-जित्सु प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाड़ियों ने जीते मेडल
  • फिटनेस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना मार्शल आर्ट क्लासेस
  • वेस्ट जोन जु-जित्सु प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाडियों ने जीते मेडल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। फिटनेस ट्रेनिंग एकेडमी पन्ना मार्शल आर्ट क्लासेस एवं जिला जु जित्सु संघ पन्ना के खिलाडियों ने प्रथम वेस्ट जोन जु-जित्सु प्रतियोगिता 2024 में पदक हासिल कर जिले व मध्यप्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। सचिव व मुख्य प्रशिक्षक इरफान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि वेस्ट जोन जु-जित्सु प्रतियोगिता में हर्षिता विश्वकर्मा 45 किग्रा वर्ग इवेंट नेवाजा और फाईटिंग सिस्टम में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। अनिकेत श्रीवास्तव 56 किग्रा वर्ग इवेंट फाईटिंग सिस्टम में गोल्ड मेडल जीता है। पीयूष विश्वकर्मा 52 किग्रा वर्ग इवेंट नेवाजा और फाईटिंग सिस्टम में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। अर्थव गौतम 44 किग्रा वर्ग इवेंट नेवाजा ओर फाईटिंग सिस्टम में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। रीनादेवी लोध 45 किग्रा वर्ग इवेंट नेवाजा में गोल्ड मेडल जीता है। साथ ही साउथ एशियन जु-जित्सु प्रतियोगिता 2024 के लिए इरफान खान 69 किग्रा वर्ग, हर्षिता विश्वकर्मा 45 किग्रा वर्ग, पीयूष विश्वकर्मा 52 किग्रा वर्ग, अनिकेत श्रीवास्तव 56 किग्रा वर्ग का चयन हुआ है। सभी खिलाडियों को फिटनेस एकेडमी व अन्य पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित की है।

यह भी पढ़े -घंटों इंतजार के बाद भी रेफर गर्भवती महिला को नहीं मिली एम्बूलेंस, हुई मौत

Created On :   24 July 2024 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story