- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना पुलिस ने अपह्रता को हैदराबाद...
पन्ना पुलिस ने अपह्रता को हैदराबाद से किया दस्तयाब, किया परिजनों के सुपुर्द
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा समस्त थाना और चौकी प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र में अपह्रत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी एवं उनकी पतारसी कर उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द किए जाने हेतु आदेशित किया है। जिसमें थाना देवेन्द्रनगर में दिनांक १४ दिसम्बर २०२२ को फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी लडकी को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गया है।
जिस पर थाना पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३६३ के तहत मामला कायम किया। थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा सायबर सेल पुलिस पन्ना की सहायता से जानकारी लगाई गई जिस पर पता चला कि अपह्रता आंधप्रदेश के हैदराबाद स्थित लालगुढा में होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा अपह्रता को दस्तयाब किया गया। पंूछतांछ एवं कार्यवाही उपरांत उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्यवाही में देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी उपनिरीक्ष शक्ति प्रकाश पाण्डेय, उनिरिक्षक जया सोनी, प्रधान आरक्षक वीरनारायण, धीरेंद्र सिंह, संदीप कुशवाहा, आरक्षक मेहरबान सिंह, प्रदीप पाण्डेय, चालक आरक्षक संतोष, महिला आरक्षक सुप्रिया त्रिपाठी एवं साइबर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र राजावत व राहुल पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   2 Jun 2023 12:21 PM IST