- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नीट में पन्ना के छात्र ऋषि ने...
पन्ना: नीट में पन्ना के छात्र ऋषि ने प्राप्त की 205134 आल इंडिया रैक
- जिले के छोटे से कस्बे देवेन्द्रनगर में अध्यन कर
- नीट में पन्ना के छात्र ऋषि ने प्राप्त की 205134 आल इंडिया रैक
डिजिटल डेस्क, पन्ना।जिले के छोटे से कस्बे देवेन्द्रनगर में अध्यन कर नीट परीक्षा 2024 में भाग लेकर आल इंडिया रैक मे 205134 रैंक लाकर सरस्वती विद्यालय देवेंद्रनगर के सत्र २०२२-२३ के छात्र ऋषि पाण्डेय ने सफलता हांसिल की है। ऋषि पाण्डेय ने 720 में 503 अंक अर्जित कर जिले एवं नगर का नाम रोशन किया है। छात्र ने ईडब्लूएस कैटेगरी में 26737वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि ऋषि के दादा डॉ. नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय भी पूर्व शासकीय चिकित्सक है वह उत्तर प्रदेश सरकार में सयुंक्त निदेशक के पद से बरेली मंडल बरेली से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। ऋषि के चाचा आदित्य फार्मेसी कॉलेज सतना में सहायक प्राध्यापक है एवं ऋषि के पिताजी कैलाश कुमार पाण्डेय पत्रकार है इनका पूरा परिवार शुरू से ही शिक्षित रहा है छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा एवं विद्यालय के गुरुजनों को दिया है। छात्र की इस कामयाबी में जिले के पत्रकारों सहित इष्ट मित्रो एवं विद्यालय के आचार्यों एवं बुजुर्गो ने शुभ कामनाएं प्रेषित की हैं एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े -ठेकेदार की मनमानी के चलते विलम्ब से हो रहा अम्हां बांध का निर्माण, किसानों को सिंचाई के लिए करना होगा और इंतजार
Created On :   6 Jun 2024 4:10 PM IST