बराछ के पंचवटी शिवजी मंदिर में किया गया पार्थिव शिवलिंग निर्माण

बराछ के पंचवटी शिवजी मंदिर में किया गया पार्थिव शिवलिंग निर्माण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रसिद्ध बराछ के पंचवटी शिवजी के मंदिर में आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार को पहुंचे भक्तों ने पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया गया। विधिवत वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच विधि-विधान के साथ पूजन किया गया। यह भगवान शिव का मंदिर काफी प्रसिद्ध है और यहां से श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है। जिसके चलते आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु यहां पर पहुंचकर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं। आज सुबह से ही भगवान शिव के दर्शन करने और जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु महिलाएं, पुरुष, व बच्चे पहुंचे। यहां पर हवन पूजन के बाद कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Created On :   25 July 2023 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story