पन्ना: बैक करने के दौरान हांथठेले से टकराई यात्री बस

बैक करने के दौरान हांथठेले से टकराई यात्री बस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना कस्बा मुख्यालय स्थित नगर परिषद के प्रतीक्षालय के सामने बैक करने के दौरान बस चालक की लापरवाही से वहां चाय की ठिलिया से टकरा गई जिससे चाय की ठिलिया क्षतिग्रस्त हो गई तथा चाय बनाने की सामग्री खराब हो गई है। घटना के संबध में चाय बनाने वाली महिला बबली पति लखन रैकवार उम्र ४५ वर्ष द्वारा गुनौर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है महिला ने बताया कि नगर परिषद के यात्री प्रतीक्षालय के सामने एक किनारे की ओर वह हांथ ठेला में चाय बनाती है इसी उसका तथा परिवार का गुजारा होता है। दिनांक १५ अक्टूबर को शाम ०६:३० बजे बुंदेला बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी-३५ पी-०२०८ अमानगंज से बस स्टैण्ड पर आई। बस चालक आरोपी गोविन्द कोरी पिता रतिराम कोरी निवासी गैसाबाद ने बस को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बेैक करने लगा तभी बस का पिछला हिस्सा उसकी चाय के हांथ ठेला से जोर टकरा गया। जिससे चाय, पत्ती, शक्कर दूध व अन्य सामान तथा हांथ ठेला का एंगल क्षतिग्रस्त हो गया वह घबराकर यात्री प्रतीक्षालय के अंदर घुस गई बस चालक कूंदकर भाग गया। बस की ठोकर से वहां खडी मनोज चौबे की स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने घटना पर चालक के विरूद्ध मामला कायम कर विवेचना में लिया है।

Created On :   17 Oct 2023 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story