- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दस साल से अधूरा पडा बराछ मोड का...
पन्ना: दस साल से अधूरा पडा बराछ मोड का यात्री प्रतीक्षालय
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-कटनी रोड स्टेट हाईवे में बराछ मोड जहां पन्ना टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच से गुजरने वाले इस हाइवे के बराछ मोड पर लगभग 10 वर्ष पूर्व मुसाफिरों की सुविधा के लिए यात्री प्रतीक्षालय स्वीकृत हुआ था लेकिन ठेकेदार केवल प्लेटफार्म तैयार कर गायब हो गया। शेड चेयर एवं अन्य सामग्री नहीं लगाई गई जिससे मुसाफिर यहां खुले में खतरों से खेल कर यात्री बसों का इंतजार करते हैं। बता दें कि बराछ, शिवराजनगर, डोभा, देवरी, रनवाहा, कुल्हुआ, बख्तरी, गौरा, मढिया, धनगढ आदि गांव जाने के लिए अधिकांश लोग पन्ना बस स्टैंड से कटनी या अमानगंज जाने वाली बसों में बैठकर बराछ मोड पर उतर जाते हैं जहां से दूसरी बस या फिर ऑटो इत्यादि का इंतजार करते हैं क्यों की इन ग्रामों की ओर जाने वाली बसों की संख्या काफी कम है।
यह तिराहा पन्ना टाइगर रिजर्व के घने जंगलों के बीच है जहां हिंसक वन्य प्राणियों का भय बना रहता है साथ ही धूप एवं बारिश में भी मुसाफिरों को परेशानी होती है। सडक में बैठने के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसी समस्या को देखते हुए यहां यात्री प्रतीक्षालय स्वीकृत किया गया था लेकिन ठेकेदार केवल प्लेटफार्म जिसमें सीमेंट का चबूतरा बनाकर गायब हो गया। जिससे लोग यहां समस्याओं एवं खतरों से खेल कर यात्री बसों, ऑटो टैक्सी इत्यादि का इंतजार करते हैं। कई बार लोगों के द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या एवं अधूरे निर्माण से अवगत कराया गया लेकिन किसी के भी द्वारा क्षेत्रवासियों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
Created On :   18 Oct 2023 12:19 PM IST