- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पटवारी संघ ने विभिन्न मांगों को...
पटवारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश पटवारी संघ शाखा पन्ना ने आज प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, जिला कलेक्टर एवं एसडीएम पन्ना को तहसीलदार पन्ना के माध्यम से एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लेख है कि दिनांक ४ मई २०२३ को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सभी जिलों के कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था कि समान कार्य समान वेतन के आधार पर मध्य प्रदेश के पटवारियों को २८०० ग्रेड-पे दिया जाये। ज्ञापन में लेख किया गया था कि पटवारियों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं तथा विशेष भर्ती अभियान अंतर्गत नियुक्त ५०० राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन कार्य नहीं नहीं किये जाने से, पटवारियों पर पूर्व से अत्याधिक कार्य होने व अन्य विधिक व्यवहारिक कारणों से प्रदेश में पटवारी द्वारा सीमांकन कार्य नहीं किया जायेगा।
यदि पटवारियों को समान कार्य समान वेतन के आधार पर २८०० ग्रेड पे एवं उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तब तक प्रदेश के पटवारी सीमांकन कार्य नहीं करेगा और न ही सीमांकन कार्य में किसी प्रकार का सहयोग करेगा। विभिन्न पटवारियों द्वारा सीमांकन कार्य न करने पर कलेक्टरों द्वारा पटवारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। ज्ञापन के माध्यम से यह भी अवगत कराया गया है कि जिला प्रशासन ने सीमांकन के जो आंकडे शासन को प्रस्तुत किए है उनकी फील्ड की वस्तु स्थिति की जांच कराई जाये कि इनके द्वारा कब चौहद्दी काश्तकारों को नोटिस जारी किए और वह उन्हें तामिल हुए हैं। क्योंक प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश सीमांकन निरस्त कर आंकडों की संख्या बढाई गई है।
जिला प्रशासन द्वारा शासन के नियमों का पालन न कर केवल संख्या बढाने की वाहवाही लूटने के उद्देश्य से गलत सीमांकन किए गए हैं और अधिकांश सीमांकन से ग्रामीण असंतुष्ट है। संघ ने मांग करते हुए कहा कि है कि यदि चौबीस घण्टे अर्थात दिनांक २४ मई २०२३ तक वापिस नहीं लिया जाता है तो मध्य प्रदेश पटवारी संघ के निर्णय अनुसार प्रदेश के सम्पूर्ण पटवारी दिनांक २४ से २६ मई २०२३ तीन दिवस तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और दिनांक २७ मई व २८ मई २०२३ को शासकीय अवकाश होने के कारण दिनांक २९ मई २०२३ को ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हो पायेेंगे। इसके अलावा पटवारी अन्य कार्यों के संपादन को बंद करने पर विवश होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला कलेक्टर व शासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में पटवारी संघ पन्ना से वीरेन्द्र त्रिपाठी, संतोष चिकवा, रामबरन पटेल, सूर्य प्रकाश धूरिया, हरीराम, देववती गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, सुशील चंद्र, राजेश सोनी, अंजना राय, संध्या वर्मा, तेज सिंह, मुकंद सिंह, सरदार आलम, रघुनाथ बागरी, दीपशिखा, दुर्गा यादव आदि शामिल रहे।
Created On :   24 May 2023 2:13 PM IST