पन्ना: एक पखवाड़े से कोषालय से होना वाला भुगतान प्रभावित

एक पखवाड़े से कोषालय से होना वाला भुगतान प्रभावित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव के बीच पिछले एक पखवाड़े से विभागों द्वारा कोषालय को भुगतान संबंधित प्रस्तुत किए गए देयक कोषालय में जाकर एपूव्र तो हो रहे है परंतु भुगतान का आप्शन चालू नहीं होने की वजह से भुगतान संबंधित कार्य बाधित है। भुगतान की कार्यवाही नहीं होने से लोगों के खातों में राशि नही पहुंच पा रही है इसके चलते लोग परेशान हो रहे है कुछ विभाग ऐसे है जिनकी अति आवश्यक भुगतान लंबित हो गए है और इन विभागों के अधिकारी परेशान है निर्माण एजेन्सियों के द्वारा ठेकेेदारों और मजदूरों के भुगतान संबधी जो देयक प्रस्तुत किए गए है उनका भुगतान नहीं होने से ठेकेदार निर्माण एजेन्सियों के चक्कर काट रहे है। कुछ विभागों के द्वारा निर्माण तथा अन्य कार्याे में मजदूर लगाए जाते हैं उसका भुगतान लंबित होने की वजह से मजदूरों को भी परेशानी हो रही है।

इस पूरे मामले को लेकर जब जिला के कोषालय अधिकारी से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि राज्य स्तर से ही सर्वर को लेकर तकनीकी समस्या है हमारे द्वारा बिल स्वीकृत करने के बाद जब भुगतान के आप्शन पर कार्य किया जाता है तो वह आप्शन बंद है। इस तरह की स्थिति पन्ना में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में है जरूरी मानदेय संबधी भुगतानों की जानकारी राज्य स्तर को प्रेषित करने पर उनका भुगतान बीच में किया गया है।

Created On :   24 Nov 2023 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story