पन्ना: पहाडीखेरा चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

पहाडीखेरा चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न
  • वर्तमान में चल रही चैत्र नवरात्रि पर्व व आगामी त्यौहारों को लेकर
  • पहाडीखेरा चौकी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। वर्तमान में चल रही चैत्र नवरात्रि पर्व व आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार १० अप्रैल पहाडीखेरा चौकी परिसर में चौकी प्रभारी प्रमोद बागरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोग उपस्थित रहे। जिसमें श्री बागरी द्वारा सभी को शांतिपूर्वक व आपसी प्रेेम व सदभाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए त्यौहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वालों को सख्त चेतवानी देते हुए कहा कि उत्पात व खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

यह भी पढ़े -अखण्ड सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने किया गणगौर का पूजन

बैठक में धर्मेन्द्र पाण्डेय जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, रामशिरोमणि सरपंच दिया, रामशिरोमण मिश्रा, कैलाश जडिया, नत्थू यादव, लक्ष्मीकांत गर्ग, सुनील शिवहरे, मुन्ना खां, कामता शिवहरे, फूल खां, मुन्नालाल सेन, संजीव चौबे, मुन्ना यादव, एएसआई नत्थू सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक रामपाल बागरी, आरक्षक परवेन्द्र, दयाशंकर, राजाराम साहू, चौकीदार दीनदयाल गौड़, सुरेश व पत्रकार हरीशंकर पाण्डेय उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -दुघर्टना में पिता-पुत्र की मौत, आरोपी कार चालक के विरूद्ध मामला दर्ज

Created On :   12 April 2024 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story