पन्ना: थाना कोतवाली पन्ना में शांति समिति की बैठक आयोजित

थाना कोतवाली पन्ना में शांति समिति की बैठक आयोजित
  • थाना कोतवाली पन्ना में नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा की अध्यक्षता में
  • थाना कोतवाली पन्ना में शांति समिति की बैठक आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना में नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदू और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए। बैठक में श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा की व्यवस्थाओं, आयोजन तथा मुस्लिम समाज के ईद, ताजियों के आयोजन के दौरान शांति बनाए रखने और परस्पर सहयोग पर चर्चा की गई। टीआई श्री मिश्रा ने दोनों त्यौहारों में पुलिस व्यवस्था और यात्रा की व्यवस्थाओं को अच्छे से संचालित करने पर लोगों के विचार सुने। इस दौरान उनके द्वारा उनके द्वारा कहा कि इसी दिन ताजिया भी निकलने हैं चंूकि एक ही दिन दो त्यौहार होने से दोनों के लिए अलग रूट और समय निर्धारित कर कार्यक्रम को व्यवस्थित किया जाएगा। बैठक में सदर रिजवान खान, शिवकुमार त्रिपाठी, राजकुमार वर्मा, अर्जुन शर्मा उर्फ मोना, आशु जैन, उपनिरीक्षक सीमा परौंहा, जीतेन्द्र पाठक, रामकरण द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे और उन्होंने अपने विचार रखे।

यह भी पढ़े -पहाडीखेरा में खुले में प्रसूता ने जुडवां बच्चों को दिया जन्म, नवजातों की मौत

Created On :   15 Jun 2024 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story