- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- थाना शाहनगर में शांति समिति की बैठक...
पन्ना: थाना शाहनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित
- आगामी मुर्हरम पर्व को लेकर थाना शाहनगर परिसर
- थाना शाहनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। आगामी मुर्हरम पर्व को लेकर थाना शाहनगर परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रभारी शाहनगर रजनी शुक्ला की अध्यक्षता में एसआई मेघा मिश्रा सति सभी विभागों जिसमें पीडब्लूडी, विद्युत, नगर पंचायत, मुस्लिम समाज के लोग, मुर्हरम कमेटी को विशेष दायित्व संम्भालने एवं नगर में निकलने वाले ताजिया जुलूस एवं अन्य आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी से पर्व को शांति व सद्भाव के साथ मनाने की अपील की गई। आगामी १७ जुलाई को विशेष रूप से जामा मस्जिद से एक वृहद जुलूस निकाला जायेगा जो बोरी रोड होते हुए बस स्टैण्ड, मुख्य बाजार होते हुए बनाये गए करबला तक पहुंचेगा। बैठक में शाहनगर सरपंच मनोज जैन, तिदनी सरपंच रावेन्द्र मिश्रा, रामपुर खजुरी सरपंच दिनेश तिवारी, पुरैना सरपंच यश्पाल सिंह, एडवोकेट आबिद अली एवं स्थानीय पत्रकारगण शामिल रहे।
यह भी पढ़े -अजयपाल किले के रंगमहल मंदिर में खजाने के लिए अज्ञात दफीनाबाजों ने की खुदाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Created On :   14 July 2024 10:50 AM IST