पहाड कोठी सर्किट हाउस की पाइप लाइन से लोगों को नहीं मिल रहा पानी

पहाड कोठी सर्किट हाउस की पाइप लाइन से लोगों को नहीं मिल रहा पानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के वार्ड क्रमांक १३ धरमसागर तालाब सर्किट हाउस की पाइप लाइन से स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी की समस्या से परेशान लोगो ने बताया कि ५०-६० वर्ष पुरानी लाइन है जो जगह-जगह से टूटी पडी हुई है जिसमें वर्षा का पानी कीचड़ मिट्टी भी आता है पानी की समस्या को लेकर चार वर्षो से समय-समय पर नगर पालिका के सीएमओ को इसकी जानकारी वह दे रहे है। जहां से उन्हें आश्वासन देकर वापिस कर दिया जाता है अभी कुछ दिन पहले लाइन की सफाई कराई गई थी सफाई के दौरान जहां पर कनेक्शन है वहीं पर सफाई वाली राड टूट गई थी। जिसको नगर पालिका द्वारा निकला नहीं गया है। पतली एवं एक इंच की लाइन से सफाई की जाती है जिससे १३ कनेक्शनधारी जुडे हुए है।

एक इंच की लाइन से क्या १३ कनेक्शनधारियों को पानी मिल सकता है यह अपने आप में ही पानी की व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का प्रमाण है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाइन केवल शासकीय आवासों के लिए आई थी जिसमें नगर पालिका द्वारा १० निजी कनेक्शन दे दिए गए तभी से समस्या पानी की बनी हुई है। शासकीय आवास वालों को कहीं से भी पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इन समस्याओं का सामना कर रहे लोगों का कहना है कि यहां पर नये सिरे से ५ या ६ इंच की लाइन डाली जाये तभी समस्या का समाधान होगा सर्किट हाउस के नीचे एक इंची लाइन प्लास्टिक की डालकर सप्लाई की जा रही है जिससे मोहल्ले वाले आए दिन तोडकर ले जाते है और समस्या बनी हुई है। पानी की समस्या को लेकर सीएम हेल्प लाइन में फूला, सलीम बक्श, उत्तम शिवहरे आदि द्वारा शिकायत की जा चुकी है परंतु समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।

Created On :   8 Aug 2023 12:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story