- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- टीबी से पीडित भाई-बहिन की सहायता के...
पन्ना: टीबी से पीडित भाई-बहिन की सहायता के लिए आगे आए लोग
- जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती अनाथ भाई-बहिन
- टीबी से पीडित भाई-बहिन की सहायता के लिए आगे आए लोग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती अनाथ भाई-बहिन जो कि दोनों टीबी जैसी बीमारी से पीडित हैं चूंकि माता-पिता का निधन हो चुका है और आर्थिक तंगी के चलते काफी दिनों से जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। उनकी इस समस्या को लेकर इस समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसे पढकर शहर के लोग जरूरतमंद भाई-बहिन की सहायता करने पहुंचे और आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर शहर के संविदाकार वशिष्ट कुमार उर्फ मनु चौबे द्वारा ५१०० रूपए, पार्षद कल्पना यादव ने अपने पति देवेन्द्र सिंह बब्लू यादव के साथ पहुंचकर ५१०० रूपए तथा सेवानिवृत्त शिक्षक व समाजसेवी विजय चंसौरिया द्वारा आर्थिक सहायता देते हुए कहा कि हमसे आगे भी जो बन पडेगा वह हर संभव मदद की जायेगी। सभी लोगों ने शहर के अन्य समाजसेवियों, लोगों से अपील की है कि भाई-बहिन की मदद के लिए आगे आयें क्योंकि जरूरतमंद की सहायता करने से बडा कोई बडा पुण्य नहीं होता है।
यह भी पढ़े -नाइट शूटिंग के पक्ष में नहीं हैं रोहिताश्व गौड़, कहा- 'इससे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ता है'
Created On :   7 May 2024 10:19 AM IST