पन्ना: डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित अंजली शर्मा को लोगों ने दी बधाई

डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित अंजली शर्मा को लोगों ने दी बधाई
  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष २०२१ की परीक्षा के घोषित नतीजे
  • डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित अंजली शर्मा को लोगों ने दी बधाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। हाल में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष २०२१ की परीक्षा के घोषित नतीजों में पन्ना शहर के रानीगंज मोहल्ला निवासी होनहार बेटी अंजली शर्मा जिनके पिता पुरूषोत्तम शर्मा जो कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग में पदस्थ हैं तथा माता श्रीमती बीना शर्मा गृहणी हैं। अंजली इसके पूर्व से भी शासकीय सेवा में उत्कृष्ट पदों पर सेवायें दे चुकीं हैँ। जिसमें वर्ष २०१९ में उनके द्वारा पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ जीएसटी तथा वर्ष २०२० में पीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर नायब तहसीलदार के रूप में चयनित हो चुकीं हैं। वह शुरू से ही पढाई में अव्वल रहीं हैं। अंजली की इस शानदार उपलब्धि पर शहर के गणमान्यजनों, पत्रकारों व समाजसेवियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़े -बंधुआ मजदूरी से इंकार करने पर दबंगों ने मां-बेटी को दौडा-दौडाकर पीटा, थाना में मामला दर्ज, आरोपी दे रहे धमकी

Created On :   17 Jun 2024 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story