पन्ना: ग्यारस पर लोगों ने आयोजित किया तुलसी विवाह

ग्यारस पर लोगों ने आयोजित किया तुलसी विवाह

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। गुरूवार को नगर में देवउठनी ग्यारस जिसे छोटी दिवाली के नाम से भी जाना जाता है बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज ही नगर में कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं द्वारा श्रद्धा और भक्तिमय ढंग से तुलसी विवाह आयोजित कराया गया। जिसमें विभिन्न महिला मंडलों द्वारा सुबह से ही देवालयों में गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री शालिगराम और माता तुलसी जी की बारात निकाली गई और और रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न किया गया। इस उत्सव में कबीरपंथी मोहल्ला भी पीछे नहीं रहा यहां भी महिलाओं और छोटी बच्चियों ने बडे स्नेह और भक्ति का प्रदर्शन करते हुए मंडप, हल्दी, कन्यादान और भांवर के साथ तुलसी विवाह किया गया।

Created On :   24 Nov 2023 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story