पन्ना: वार्ड क्रमांक २२ की अनुसूचित जाति बस्ती मेें गंदगी का अंबार, बजबजा रहीं नालियां

वार्ड क्रमांक २२ की अनुसूचित जाति बस्ती मेें गंदगी का अंबार, बजबजा रहीं नालियां

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर में लगातार डेंगू के मरीज तेजी के साथ निकल रहे हैं। मलेरिया विभाग और नगर पालिका परिषद साफ -सफाई रखने के लिए लोगों से अपील कर रही है लेकिन नगर पालिका परिषद की सफाई कर्मी अपनी जिम्मेदारियां का सही रूप से निर्वहन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण लोगों में बीमारी फैल रही है। एक तरफ मलेरिया विभाग गंदा पानी का जमाव न हो साफ -सफाई रहे इसकी अपील कर रही हैं वही उसके उल्टा शहर शहर के वार्ड क्रमांक 22 गांधी चौक के समीप जहां पर अधिकांश अनुसूचित जाति वर्ग के लोग निवास करते हैं वहां पर कचरे के ढेर और बस्ती की नाली की साफ -सफाई न होने के चलते नालियां बजबजा रहीं हैं और उसमें गंदगी के मच्छर पनप रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में संबंधित सफाई प्रभारी व वार्ड के मेट को भी बतलाया गया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा की बस्ती में कई लोग बुखार से पीडित है जिनका इलाज चल रहा है यदि यहां पर नियमित रूप से सफाई नहीं की जाती है तो आगे और भी विकराल स्थिति निर्मित हो सकती है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र ही इस और गंभीरता से कदम उठाए और सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी जिनके जिम्मे है उन्हें सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने सख्त निर्देश दिए जायें।

Created On :   27 Nov 2023 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story