पोहानी मेडिकल संचालक साधु को कई वर्षों से देते आ रहे हैं नि:शुल्क दवा

पोहानी मेडिकल संचालक साधु को कई वर्षों से देते आ रहे हैं नि:शुल्क दवा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। 90 वर्षीय साधु परमानंद जी भजन कीर्तन के लिए कई वर्षों से लगातार पन्ना आ रहे हैं और वह मंदिरों में जाकर भजन कीर्तन करते हुए धर्म का प्रचार कर रहे हैं। जब कभी भी उनकी तबीयत खराब होती है तो वह अस्पताल के पास संचालित पोहानी मेडिकल स्टोर के संचालक संतोष पोहानी के पास पहुंच जाते हैं और उन्हें डॉक्टरों द्वारा उन्हें जो दवाईयां लिखीं जातीं हैं उसे पोहानी मेडिकल के संचालक संतोष पोहानी द्वारा नि:शुल्क रूप से प्रदान करते हुए एक सराहनीय कार्य किया जाता है। शनिवार को जब अचानक मेडिकल स्टोर के सामने साधु जी को संचालक से बतियाते हुए देखा तो वहां पहुंचकर जब उन दोनों के बीच की बातें सुनीं तो साधु जी मेडिकल संचालक से अपने स्वास्थ्य के बारे में बतलाते हुए कह रहे थे कि जो दवा आपके द्वारा हमें दी गई थी उससे हमें पूरी तरह से आराम है।

पड़ोसी छतरपुर जिले के गौरिहार तहसील निवासी परमानंद जी अपनी उम्र 90 वर्ष से अधिक बतलाते हुए कहते हैं कि वह करीब 50 वर्ष से पन्ना आ रहे हैं और वह चित्रकूट के परमधाम अखाड़े के शिष्य हैं वह कहते हैं पन्ना के मंदिर जहां पर आकर उन्हें शांति मिलती है वह भगवान के दर्शन करने के उपरांत लोगों के पास पहुंच कर अपने सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें जब भी शारीरिक रूप से कोई कष्ट होता है तो वह यहां पर दवा लेने के लिए पहुंच जाते हैं और उन्हें यहां बगैर रूपयों के दवा उपलब्ध हो जाती है जिसके लिए उन्होंने मेडिकल संचालक संतोष पोहानी का साधुवाद देते हुए कहा कि भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे जो अमीर है और वह निर्धन असहाय व वृद्ध लोगों को मदद करने की प्रेरणा दें। मेडिकल संचालक श्री पोहानी ने कहा कि हम अपने व्यवसाय के साथ-साथ ऐसे लोगों की मदद जरूर करते हैं जिन्हें वास्तविक मदद की आवश्यकता है यह कोई उपकार या एहसान नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है कि जो अपना घर परिवार से कितनी दूरी पर आकर धार्मिक कार्य कर रहे हैं।

Created On :   4 Jun 2023 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story