पन्ना: पुलिस एवं वन विभाग ने चौकी बोरी में किया पौधारोपण

पुलिस एवं वन विभाग ने चौकी बोरी में किया पौधारोपण
  • शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत बोरी चौकी परिसर में
  • पुलिस एवं वन विभाग ने चौकी बोरी में किया पौधारोपण

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना क्षेत्रांतर्गत बोरी चौकी परिसर में वन विभाग एवं पुलिस विभाग सहित जनप्रतिनिधियों व पत्रकारों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आधा सैकङा से अधिक पौधे रोपित किये। इन पौधों में आंवला, शीशम, अमरूद, पीपल अनार सहित पौधा रोपित किये गये। बोरी पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम सिंह परिहार ने बताया की निश्चित ही वन विभाग द्वारा यह जो कदम है काबिले तारीफ है। निश्चित ही हम पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सकता है। साथ ही वन परिक्षेत्र सहायक बोरी अशोक पाण्डेय ने कहा की आज वर्तमान समय में वनों की अंधाधुंध कटाई से वातावरण में तापमान अत्यधिक तेज गति से बढ रहा है। जिससे कई प्रकार की परेशानियां सामने आ रही हैं। साथ ही वनों की कटाई से महत्वपूर्ण संसाधनों, औषधि आदि की भी लगातार कमी होती जा रही है। इस अवसर पर प्रधान आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक राजेश ढुङवे, राहुल बेदु, अशोक कुमार पाण्डेय, वन परिक्षेत्र सहायक बोरी प्रेमनारायण वर्मा, बीट गार्ङ बोरी जनप्रतिनिधीगण, पत्रकार विनोद पाठक सहित क्षेत्रीय पत्रकार शामिल रहे।

यह भी पढ़े -त्रिफला वन उद्यान में मजदूरों को नहीं किया गया मजदूरी का भुगतान, आंवला से निर्मित उत्पादों का मजदूरी पर कराया गया था कार्य

Created On :   27 Jun 2024 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story