पन्ना: छ: वर्ष से फरार चले ईनामी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छ: वर्ष से फरार चले ईनामी वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस थोटा द्वारा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को फरार वारण्टियों को गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके लिए थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। वारण्टियों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीमो द्वारा अपने-अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिसमें दिनांक ०८ अक्टूबर २०२३ को मुखबिर सूचना के आधार पर थाना पवई पुलिस टीम द्वारा अपराध क्रमांक 344/17 धारा 327, 323, 324, 294, 506 आईपीसी 3(१)द, 3 (१)ध, एससी/एसटी एक्ट में 06 साल से फरार चल रहे 5 हजार रूपये के इनामी आरोपी को 315 बोर के अवैध कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध पृथक से 392/23 धारा 25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है।

न्यायालय द्वारा आरोपी को वर्ष 2013 में धारा 307 आईपीसी के अपराध में 7 वर्ष की सजा सुनाई गई है। आरोपी का क्षेत्र में आतंक है जिसके डर की वजह से लोग इसकी शिकायत करने थाना नहीं आते हैं इसकी अपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा 110 जाफौ तैयार किया जाकर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई उपनिरीक्षक सुधीर बेगी, सहायक उपनिरीक्षक भगवत दयाल, राघवेन्द्र प्रधान, प्रधान आरक्षक गनेश सिंह, आरक्षक संजय पटेल, रंजीत सिंह, जीतेन्द्र गोयल एवं महेश का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

Created On :   10 Oct 2023 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story