पन्ना: अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को पुलिस ने सौंपा

अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को पुलिस ने सौंपा
  • ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्रत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान
  • अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को पुलिस ने सौंपा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपह्रत बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जनवार से लापता हुई एक नाबालिक को पुलिस द्वारा दस्तयाब करते हुए परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। इस संबध में बताया गया है कि दिनांक २३ अप्रैल को पीडिता के फरियादी भाई ने थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिक बहिन को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। जिस पर थाना कोतवाली पन्ना में आईपीसी की धारा ३६३ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्यवाही के संबध में निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़े -बस स्टैण्ड पर समय से पूर्व व अव्यवस्थित खडी बसों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

गठित पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर नाबालिक की तलाश की गई तथा मुखबिर से मिली सूचना के बाद दिनांक ७ मई को नाबालिक को सदर बाजार झांसी उत्तर प्रदेश से सकुशल दस्तयाब किया गया तथा विधिवत कार्यवाही कर बालिका को परिजनों को सौंपे जाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक बृषकेतु रावत, वीरेन्द्र अहिरवार, कल्पना बागरी, उर्मिला, आरक्षक संदीप पटेल, योगेन्द्र पाल, सत्यनारायण अग्निहोत्री, बेटालाल पटेल, साईवर सेल पन्ना से साईबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक आशीष अवस्थी, आरक्षक धर्मेन्द्र राजावत व राहुल पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़े -चलती बाइक से गिरा बैग, युवक के शैक्षणिक दस्तावेज गिरे, धरमपुर थाना में दर्ज कराई शिकायत

Created On :   10 May 2024 7:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story