गुमशुदा महिला को पुलिस ने किया दस्तयाब

गुमशुदा महिला को पुलिस ने किया दस्तयाब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना सिमरिया के ग्राम पटनाकला निवासी एक फरियादी ने चौकी मोहन्द्रा में दिनांक ०१ जून २०२३ को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी १९ वर्षीय विवाहित लडकी घर से खेत तरफ गई थी जो वापिस नहीं लौटी। फरियादी की सूचना पर थाना सिमरिया में गुम इंसान कायम किया गया। प्रकरण में महिला की पतारसी करने हेतु थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा संभावित स्थानों पर पतारसी करते हुए गुमशुदा महिला के संबध में जानकारी एकत्रित कर खोजबीन की गई। पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों के परिणाम स्वरूप गुमशुदा महिला को सकुशल दस्तयाब किया गया है।

गुमशुदा महिला से पूंछतांछ करने पर उसके द्वारा स्वयं अपनी इच्छा से जाना बताया। गुमशुदा महिला को दस्तयाब कर सूचना उसके परिजनों को प्रदाय कर दी गई है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह चौकी प्रभारी मोहंद्रा, महिला उपनिरीक्षक मनोरमा मौर्य, सहायक उपनिरीक्षक बी.एम.सिंह, वाहन चालक प्रशांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Created On :   10 Jun 2023 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story