पन्ना: सवा दो साल पहले पुलिस कस्डडी से भागे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सवा दो साल पहले पुलिस कस्डडी से भागे चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। चोरी की वारदात के मामले में पकडे जाने के बाद अमानगंज पुलिस कस्डडी से फरार आरोपी को पन्ना थाना की कोतवाली पुलिस द्वारा सवा दो साल गिरफ्तार किए जाने में सफलता हासिल की है। पकडे गए चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा १० हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं लंबित अपराधों के आरोपियों को पकडे जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में थाना कोतवाली में नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा को सायबर सेल टीम से फरार आरोपी जीतू उर्फ जीतेन्द्र लूनिया उर्फ जीतेन्द्र ठाकुर पिता अबदू उर्फ अवधलाल लूनिया के संबध में सूचना प्राप्त हुई जिसकी गिरफ्तारी हेतु नगर निरीक्षक द्वारा टीम गठित करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बराछ चौकी क्षेत्र से दबिश देकर गिरफ्तारी की गई।

आरोपी को अमानगंज पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदात में गिरफ्तार किया गया था जो कि पुलिस कस्डडी से जंजीर एवं हथकड़ी के साथ दिनांक २१ जुलाई २०२१ को पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र की सीमा से अमानगंज पुलिस कस्डडी से फरार हो गया था जिस पर पन्ना कोतवाली में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक ६६३/२०२१ पंजीबद्ध किया गया था साथ ही आरोपी थाना कोतवाली अंतर्गत चोरी की ही वारदात के प्रकरण क्रमांक ५७१/२०२० का भी वांछित अपराधी था न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धारा ३५४ में स्थाई वारण्ट जारी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी को पकडे जाने के बाद फरारी के दौरान पुलिस की जंजीर एवं हथकडी के संबध में पँूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा खेत में खोदकर गाड़ देना बताया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहँुचकर घटना स्थल के पास से बरामद की गई हथकडी के संबध में पुलिस से आरोपी से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी से पुरानी टीव्ही, मिक्सी, थाली, गंगाम एवं अन्य सामग्री जप्त की गई है आरोपी को सभी मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा, प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, सोनम शर्मा सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, श्रीलाल राजपूत, प्रधान आरक्षक शिवस्वरूप तिवारी, सुनील पाण्डेय, मनीष विश्वकर्मा, रामलखन राजपूत, कल्पना बागरी, मीना, उर्मिला, अरूण अहिरवार, रवि खरे, आरक्षक सलीम, सर्वेन्द्र नीलेश, संदीप, बेटालाल पटेल, फेरन सिंह, नितिन नवराज, सत्यनारायण अग्निहोत्री, सुन्दरम त्रिपाठी एवं सायबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   27 Nov 2023 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story