पन्ना: अवैध रूप से गौवंश को ले जा रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा

अवैध रूप से गौवंश को ले जा रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा
  • गौवंश के परिवहन के मामले आए दिन सामने आ रहे
  • अवैध रूप से गौवंश को ले जा रहे पिकअप वाहन को पुलिस ने पकड़ा
  • पुलिस के अनुसार कुछ गौवंश घायल अवस्था में भी मिले

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। जिले में अवैध रूप से गौवंश के परिवहन के मामले आए दिन सामने आ गौवंश के परिवहन के मामले आए दिन सामने आ रहेरहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें रैपुरा पुलिस ने पशुओं को अवैध रूप से ले जा रहे एक पिकअप वाहन को पकड़ा है वह आठ नग गौवंश से भरा हुआ था। बुधवार 12 जून 2024 को तडक़े लगभग तीन बजे जरगवां के ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि कुछ व्यक्ति अवैध रूप से पशुओं को निर्दयता के साथ वाहन में भर रहे हैं। मौके पर डायल 100 पहुंची तो उन्होंने देखा कि पशुओं को चारों पैरों, सींग एवं गर्दन को पिकअप वाहन क्रमांक एमपी-18-जीए-5664 में कुंदो से निर्दयतापूर्वक बांधा गया था। पुलिस के अनुसार कुछ गौवंश घायल अवस्था में भी मिले।

यह भी पढ़े -अमानंगज पुलिस ने दो स्थानों पर पकड़ी अवैध शराब, 5ंं लीटर कच्ची शराब को किया जप्त

पुलिस ने मौके से वाहन के चालक जो कि उमरिया जिले के मानपुर थाना का निवासी है को गिरफ्तार किया है एवं तीन लोग मौके से फरार है जिनकी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 6/9 एवं 6ए/9 तथा पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम अधिनियम 1960 की धारा 11(२) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। गौवंश पकडऩे में सहायक उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, प्रधान आरक्षक नीरज बागरी, मुबीन अहमद, आरक्षक भगवत सिंह, राहुल सिंह, १०० डायल के चालक सुनील दाहिया एवं जरगवा के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -पति की संदिग्ध मौत के बाद मजदूरी भुगतान के लिए भटक रही महिला, मौत की जांच कराये जाने के लिए कलेक्टर से लगाई फरियाद

Created On :   13 Jun 2024 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story