भैंसों की तस्करी करते हुए पुलिस ने पकडा पिकअप वाहन

भैंसों की तस्करी करते हुए पुलिस ने पकडा पिकअप वाहन
  • सलेहा थाना अंतर्गत पालतु पशुओं की तस्करी
  • तस्करी करते हुए पुलिस ने पकडा पिकअप वाहन

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा थाना अंतर्गत पालतु पशुओं की तस्करी का व्यापार विगत लंबे समय से फलफूल रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र लगाकर बीचोंबीच में कार्रवाई भी की जा रही हैं लेकिन जानवरों की तस्करी करने वाले व्यापारियों के हौंसले इतने बुलंद है कि पुलिस की कार्रवाइयों के बावजूद भी उनमें प्रशासन का भय व्याप्त नहीं होता और यह लगातार अवैध पशुओं की तस्करी का व्यापार सलेहा क्षेत्र में बढ रहा है।सलेहा थाना अंतर्गत पालतु पशुओं की तस्करी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सलेहा को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन यूपी-90-एटी-1207 में निर्दयता पूर्वक भैंसों को लेकर पटना तमोली से सलेहा की ओर जा रहा है।

जिसकी जांच थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर की गई। जिसमें पाया गया कि सलेहा-पवई सडक़ मार्ग में कटरा गांव के समीप पिकअप वाहन को रोककर पुलिस द्वारा जांच की गई जिसमें पाया गया कि ०3 भैंस एक पडिया व एक पड़ा था और सभी के मुंह व पैरों को निर्दयतापूर्वक बांधकर रखा गया था। जिसका चालक काजू अली पिता ईशाक अली उम्र 19 वर्ष निवासी भटिया था। जिसके द्वारा पुलिस को बताया गया कि उक्त जानवरों को मैं खरीद कर लाया हूं लेकिन उसके पास क्रय-विक्रय के सही दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे।

पुलिस द्वारा पिकअप वाहन के दस्तावेज की जांच के लिए मंगाए गए लेकिन चालक द्वारा किसी भी तरह के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। पुलिस द्वारा बताया गया कि पांचों मवेशियों की कीमत 32 हजार रुपए एवं पिकअप वाहन की कीमत 5 लाख रुपए है। जिस पर चालक के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम 1960 एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वाहन एवं पशुओं को अपने कब्जे में कर अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके उपरांत जप्त किए गए पांचों मवेशियों को भटिया निवासी व्यक्ति की देखभाल में सुपुर्द कर दिए गए।

Created On :   5 May 2023 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story