पुलिस ने पकड़े सात जुआरी, ३१ हजार रूपए नगद रकम जप्त

पुलिस ने पकड़े सात जुआरी, ३१ हजार रूपए नगद रकम जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस द्वारा देवेन्द्रनगर कस्बा स्थित शरीफ ढाबा के पास स्थित बगिया के अंदर जुआ खेल रहे ०७ आरोपियों को पकडक़र उनके कब्जे से ३१ हजार रूपए नगद रकम, ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए साथ ही साथ पुलिस द्वारा आरोपियो के ०७ नग मोबाइल, ०२ मोटर साइकिल, ०१ स्कूटी की भी जप्ती की गई है। जुआं खेलने के आरोप में पुलिस टीम ने जिन आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की है कि उसमें शैलेन्द्र सिंह सिंह परमार पिता देशपाल सिंह परमार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बड़ागांव, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत पिता फूल सिंह राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी गोली मुडिया, सचिन जैन पिता सुनील कुमार जैन उम्र 38 वर्ष निवासी देवेन्द्रनगर, घनश्याम शर्मा पिता रामकिशन शर्मा उम्र 33 साल निवासी बड़वारा,

बाल किशन विश्वकर्मा पिता वक्ता विश्वकर्मा उम्र 40 साल निवासी देवेन्द्रनगर, अज्जू उर्फ आजाद जैन पिता कैलाश चंद्र जैन उम्र 50 वर्ष निवासी देवेन्द्रनगर, राम विशाल कुशवाहा पिता रजुआ कुशवाहा उम्र 60 वर्ष निवासी बड़वारा थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना मध्य प्रदेश शामिल है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र सिंह, संदीप कुशवाहा, राजेश प्रजापति, बाबूलाल प्रजापति, आरक्षक मेहरबान सिंह, संजय बघेल, वीनस पाण्डेय, रामनिरंजन कुशवाहा, रामकरण प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा है।

Created On :   22 May 2023 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story