- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी
पन्ना: पुलिस ने पकड़े तीन जुआरी
By - Bhaskar Hindi |8 Nov 2023 12:54 PM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना पुलिस द्वारा गत दिनांक ०६ नवम्बर को कस्बा अंतर्गत बगराजन मोहल्ला पहाडिय़ा के नीचे अजयगढ में कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेल रहे होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहँुचकर कार्यवाही की गई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने के आरोप में तीन आरोपीगणों संदीप जाटव पिता वृन्दावन जाटव उम्र २८ वर्ष, राजेन्द्र सुनकर पिता मुल्लू सुनकर उम्र २५ वर्ष, वीरू जाटव पिता मुकुंदी जाटव तीनों निवासी बगराज मोहल्ला को पकडकर उनके पास तथा जुए के फड़ से कुल १४५० रूपए नगदी तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए तथा आरोपीगणों के विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   8 Nov 2023 12:54 PM IST
Next Story