- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस द्वारा फरार वारंटियों की...
पन्ना: पुलिस द्वारा फरार वारंटियों की धरपकड़ जारी
- लिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा
- पुलिस द्वारा फरार वारंटियों की धरपकड़ जारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस थोटा द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की धरपकड करने हेतु समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्राधिकार में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना बृजपुर के प्रकरण क्रमांक 435/13 धारा 379 आईपीसी के स्थाई वारण्टी मोहम्मद असलम पिता रहमतुल्ला खान एवं प्रकरण क्रमांक 398/23 वन्यप्राणी अधिनियम की धारा 2, 9, 39, 50, 51 में फरार आरोपी प्रेमलाल उर्फ पिरियाँ पिता कमली गौंड के विरूद्ध न्यायालय द्वारा पृथक-पृथक प्रकरणों में पृथक-पृथक स्थायी वारंट जारी किया गया था। उक्त स्थाई वारण्टियों की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह चौहान द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम के साथ मिलकर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
यह भी पढ़े -दक्षिण वनमण्डल कार्यालय से सटे परिसर क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली, इंटरनेट के लिए लगा श्वान यंत्र का ऐंटीना हुआ क्षतिग्रस्त
साथ ही पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से जानकारी एकत्रित करने हेतु सहयोग लिया गया। थाना प्रभारी बृजपुर द्वारा पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर मामले के स्थाई वारण्टियों को दिनांक २७ जून २०२४ को जयपुर राजस्थान से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में गिरफ्तार स्थाई वारण्टी मोहम्मद असलम पिता रहमतुल्ला खान के विरूद्ध थाना कोलगवां सतना में भी 03 स्थाई वारण्ट लंबित है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक राजेश कुमार, आरक्षक तेजू, सुधीर, मुनेन्द्र, रामनिरंजन, बबलू, दिनेश सोलंकी, पुनीता शर्मा एवं पुलिस सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़े -शासकीय बोरवेल पर दबंग का कब्जा, ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान, कलेक्टर को आवेदन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
Created On :   28 Jun 2024 5:14 PM IST