- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने पुलिस ने...
पन्ना: हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने पुलिस ने लोगों को किया जागरूक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्णा एस थोटा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में आज यातायात पुलिस द्वारा शहर के अजयगढ चौराहा, गाँधी चौक, कोतवाली तिराहा, डायमण्ड चौराहा, अस्पताल चौराहा में लोगो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पिलियन रायडर सहित लगाने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने की समझाइश दी गयी। हेलमेट लगाकर एवं सीटबेल्ट पहनकर वाहन चलाने वाले चालकों का फूल-माला पहनाकर सम्मान किया गया। साथ ही बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालकों को समझाइश दी गयी। हेलमेट लगाकर बाइक न चलाने पर चालानी कार्यवाही होने को सचेत किया गया। हेलमेट लगाना क्यों आवश्यक है इस विषय में वाहन चालकों को समझाइश दी गयी। सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का सम्मान किया गया।
बिना सीटबेल्ट चलने वाले चालकों को समझाइश दी गई। इसके साथ मोबाइल फोन का उपयोग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालक, तीन सवारी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने सख्त हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त चालानी कार्यवाही में बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 26 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 9000 रूपये जुर्माना वसूला गया। गौरतलब है कि हाई कोर्ट के आदेश से यह 50 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें प्रत्येक मोटर साइकल चालक द्वारा हेलमेट पिलियन रायडर सहित पीछे बैठी सवारी लगाना एवं चार पहिया वाहन चालक सवारी सहित सीट बेल्ट लगाना शत् प्रतिशत सुनिश्चित करवाया जाना है। प्रत्येक वाहन चालक से अपील की गई है कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे वह सुरक्षित यात्रा कर सकें। जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे, सहायक उपनिरीक्षक महेश तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश सिंह, चालक आरक्षक सतेन्द्र सिंह शामिल रहे।
Created On :   24 Nov 2023 11:29 AM IST