- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने रात भर गश्त कर ६६...
पन्ना: पुलिस ने रात भर गश्त कर ६६ वारण्टियों को पकड़ा, अपराधियों पर की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अपराधों पर लगाम लगाने, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने नाईट काम्बिंग गश्त अभियान शुरू किया है पन्ना जिले में पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन में ०९-१० सितम्बर की रात्रि को थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा रात भर गश्त करते हुए वारण्टियों की धरपकड की गई। साथ ही साथ मादक पदार्थ के अवैध रूप से बिक्री करने वाले लोगों के विरूद्ध भी इस दौरान कार्यवाहियां की गई। काम्बिंग गश्त में पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक ०९-१० सितम्बर की रात्रि को चलाये गए काम्बिंग गश्त के दौरान जिले के थाना क्षेत्रो में कुल ६६ वराण्टियों को पकडकर जेल भेजा गया साथ ही साथ आबकारी एक्ट के १९ जुआ सट्टा के ०४ तथा एनडीपीस एक्ट का ०१ प्रकरण दर्ज किया गया। थाना कोतवाली पन्ना में ०४ स्थाई वारण्ट, १५ गिरफ्तारी वारण्ट,३५ जमानती वारण्ट,देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ०१ स्थाई वारण्ट ०२ गिरफ्तारी वारण्ट अजयगढ थाना अंतर्गत ०६ गिरफ्तारी वारण्ट, ०२ जमानती वारण्ट,
०८ समंस,बृजपुर थाना में अंतर्गत ०४ गिरफ्तारी वारण्ट,१४ जमानती वारण्ट,०९ समंस, मडला थाना अंतर्गत ०८ जमानती वारण्ट, ११ समंस,गुनौर अंतर्गत ०३ गिरफ्तारी वारण्ट,१५ जमानती वारण्ट,१३ समंस थाना अमानगंज अंतर्गत ०२ स्थाई वारण्ट, ०९ जमानती वारण्ट,०५ समंस,सलेहा अंतर्गत ०४ गिरफ्तारी वारण्ट,०५ जमानती वारण्ट,२६ समंस,पवई थाना अंतर्गत ०४ गिरफ्तारी वारण्ट, थाना सिमरिया अंतर्गत ०१ स्थाई वारण्ट,०४ गिरफ्तारी वारण्ट, ०५ जमानती वारण्ट,शाहनगर में पुलिस द्वारा 02 गिरफ्तारी वारण्ट, रैपुरा में पुलिस द्वारा 8 गिरफ्तारी वारण्ट 4 जामानती वारण्ट,थाना सुनवानी में पुलिस द्वारा 1 स्थाई वारण्ट एवं 5 समंस तामील किए गए इसके साथ ही अजयगढ में १३ गुण्डा बदमाशों, धरमपुर मेंं ०३ निगरानी बदमाश, ०१ गुण्डा बदमाश,बृजपुर में ०४ गुण्डा बदमाश तथा १५ निगरानी बदमाश मडला में ०२ निगरानी बदमाश, ०६ गुण्डा बदमाश, गुनौर ०४ गुण्डा बदमाशों, अमानगंज में ०८ निगरानी बदमाशों, १५ गुण्डा बदमाशों सलेहा में ०३ निगरानी बदमशों, ०७ गुण्डा बदमाशों, पवई में ०५ निगराीनी बदमाशों, ०३ गुण्डा बदमाशों, सिमरिया में ०४ निगरानी बदमाशों, ०३ गुण्डा बदमाशों, रैपुरा में 06 निगरानी बदमाशों, 13 गुण्डा बदमाशों, सुनवानी में 2 निगरानी बदमाशों, 3 गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया। इसके साथ ही काम्बिंग गश्त के दौरान आबकारी एक्ट के तहत १९ प्रकरण दर्ज कर जिले के अलग-अलग थानो में कार्यवाही की गई। इसके साथ ही साथ जुआ एक्ट के ०४ तथा एनडीपीएस एक्ट के ०१ प्रकरण दर्ज किया गया।
Created On :   11 Sept 2023 12:16 PM IST