- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दुकान से अनाज से भरी बोरियों की हुई...
दुकान से अनाज से भरी बोरियों की हुई चोरी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
डिजिटल डेस्क,पन्ना। गुनौर कस्बा स्थित दुकान के अंदर धाबा बोलकर दुकान में रखी चना, मसूर, सरसों से भरी बोरियों की चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल चौथा आरोपी विधि विरूद्ध नाबालिग है जिसके विरूद्ध नियमानुसार पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों के कब्जे से मसूर, चना व बटरी से भरी बोरियां कीमतन ४९ हजार ७६० रूपए के साथ आरोपियों द्वारा वारदात में उपयोग किए गए पिकअप वाहन को भी जप्त किया गया है। जानकारी के अनुसार कस्बा में बीते दिनों अज्ञात चोरों द्वारा एक दुकान में धाबा बोलकर दुकान के अंदर रखी मसूर, चना व बटरी की बोरियां चोरी कर लिए जाने की वारदात को रात्रि में अंजाम दिया गया था।
फरियादी की सूचना पर थाना गुनौर में अज्ञात चोरों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। चोरी की इस घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी के माल को बरामद किए जाने तथा चोरों का पता लगाते हुए वारदात के खुलासे के निर्देश दिए गए। वारदात के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह एवं एसडीओपी गुनौर पीयूष मिश्रा के निर्देशन में गुनौर थाना प्रभारी नगर निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार के नेतृत्व में टीम द्वारा जांच विवेचना कार्यवाही शुरू की गई। पूंछतांछ से पुलिस को संदिग्धों के विरूद्ध सुराग हांसिल हुए। जिसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल हुई।
पुलिस द्वारा वारदात के आरोपियों को पकडकर पूंछतांछ करते हुए चोरी का माल चना, मसूर व सरसों से भरी बोरियां जप्त की गईं साथ ही साथ वारदात में उपयोग किए गए वाहन को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया। वारदात में शामिल चार आरोपियों में से तीन आरोपियों राममनोहर पटेल उर्फ मांसू पिता विनय पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी किसानोटला गुनौर, कृष्णा पटेल उर्फ हक्के पिता फकीरेलाल पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी रिछौड़ा व राहुल पटेल पिता लला पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी किसाटनोला गुनौर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वहीं वारदात में शामिल चौथे आरोपी जो कि नाबालिग बालक है उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई। चोरी के इस वारदात के खुलासे में सहायक उपनिरीक्षक महेश तिवारी, बृजकिशोर शुक्ला, शिवराम नायक, प्रधान आरक्षक सुरेश चन्द्र पाण्डेय, विमलेश तिवारी, मनीष प्रताप कश्यप, आरक्षक शिवेन्द्र मिश्रा, बृजेश घोषी का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   17 May 2023 2:38 PM IST