पन्ना: जैन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

जैन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत हरदुआ चौकी हरदुआ ग्राम में स्थित जैन मंदिर में ०७-०८ अक्टूबर को रात्रि में मंदिर के अंदर घुसे चोरों ने ताला तोडक़र चाँदी के छत्र, कलश व चंवर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। मंदिर में हुई चोरी की वारदात से श्रद्धालुओं की भावनाओं को ठेस पहँुचा था। मुनि सुव्रतनाथ जैनालय मंदिर हरदुआ ऊँचा में हुई चोरी की रिपोर्ट दिनेेश कुमार जैन पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद जैन द्वारा दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात की सूचना पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हुई। मामले की गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह तथा एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक अनिता कुडापे द्वारा टीम गठित की गई।

टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तेजी के साथ मामले की तहकीकता की गई और संदिग्ध आरोपी के संबध में जानकारी मिलने पर दबिश देकर टीम द्वारा आरोपी धरमदास पिता पंगा आदिवासी उम्र १९ वर्ष निवासी ग्राम रैयासांटा को पकडा गया और पँूछताछ कर आरोपी के कब्जे से मंदिर में चोरी किए गए १३ नग चाँदी के छत्र वजनी ०१ किलो ५०० ग्राम कीमत ०१ लाख १० हजार रूपए, चांदी का शान्ति कलश वजनी २५० ग्राम तथा चाँदी की चवंर वजनी २५० ग्राम की जप्ती की गई। इस तरह पुलिस द्वारा कुल ०२ किलो चांदी के छत्र, कलश, चवंर मशुरूका कीमत ०१ लाख ४६ हजार की जप्ती करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा जेएमएफसी न्यायालय पवई में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई।

इनका रहा सराहनीय योगदान

चोरी की वारदात के खुलासे में सिमरिया थाना प्रभारी अनीता कुडापे सहित उपनिरीक्षक डी.पी.मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा,अजय मिश्रा, बृजेश सिंह, आरक्षक श्याम सिंह, राकेश जमरे, भगवत भजन का सराहनीय योगदान रहा। वारदात के खुलासे कर सराहनीय कार्य के लिए उप पुलिस महा निरीक्षक छतरपुर रेंज द्वारा टीम को २० हजार रूपए की घोषित राशि से पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की गई हेै।

खुलासे से जैन समाज में हर्ष, पुलिस टीम का किया सम्मान

चोरी की वारदात से जैन समाज के श्रद्धालुओं की भावनायें आहत हुई थी मामले पर पुलिस द्वारा शीघ्रता के साथ कार्यवाही आरोपी की गिरफ्तारी तथा चोरी के मशरूके बरामदगी पर जैन समाज द्वारा राहत महसूस की गई तथा पुलिस की कार्यवाही पर हर्ष व्यक्त करते हुए सिमरिया तथा हरदुआ चौकी पुलिस का सम्मान किया गया।

Created On :   14 Oct 2023 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story