पुलिस ने २२ क्वार्टर शराब की जप्त

पुलिस ने २२ क्वार्टर शराब की जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना पुलिस द्वारा पटना शंकरगढ़ मार्ग स्थित शिवम ढाबे के पास अवैध रूप से प्लास्टिक की बोरी में २२ क्वार्टर प्लेन शराब ले जा रहे आरोपी रामकरण उर्फ रामनाथ पाल पिता जागेश्वरी पाल उम्र १९ वर्ष निवासी ग्राम सिली के विरूद्ध कार्यवाही कर शराब की जप्त की गई तथा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर दिनांक ०५ जून २०२३ को शाम लगभग ०७ बजे मौके पर पहँुचकर कार्यवाही की गई।

Created On :   8 Jun 2023 2:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story