- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने जप्त किये ट्रक से ले जाये...
पन्ना: पुलिस ने जप्त किये ट्रक से ले जाये जा रहे २४ लाख से भी अधिक के कम्बल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा चुनाव २०२३ की घोषणा होने के साथ आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। जिले मेें प्रशासन एवं पुलिस निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। वाहनों की नियमित रूप से चेकिंग हो रही है तथा संदिग्ध पाए जाने पर जांच भी की जा रही हेै। दिनांक २१ अक्टूबर को अमानगंज पुलिस द्वारा गुनौर तिराहा में वाहन चेकिंग के दौरान कम्बलोंं को भरकर जा रहे एक ट्रक क्रमांक यूपी-९३-डीटी-०१०४ को जप्त किया गया है। ट्रक में कुल १३६० कम्बल जिनकी अनुमानित कीमत २४ लाख से अधिक बताई जा रही है को भी जप्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक को रोककर चालक संतोष कुमार पिता रामनाथ जाट उम्र ३३ वर्ष निवासी जमोली जिला कानपुर थाना बिलौर जिला उत्तर प्रदेश से ट्रक से ले जाये जा रहे कम्बलों के संबध में संदिग्धता होने पर पूँछताछ की गई तो उसके द्वारा बिल्टी केे कोई भी कागजात की मूल प्रति प्रेषित नहीं की गई जिसे आर्दश आचार संहिता के दौरान शासन के नियमों का उल्लंघन किये जाने पर एवं माल के उपयोग के संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए ट्रक एवं माल को चेक किया गया।
जिसमें १०० बंडल बोरे में ७० बोरे में १६-१६ कम्बल प्रति कम्बल की कीमत ०२-०२ हजार रूपए तथा ३० बोरों में ०८-०८ कम्बल प्रति कम्बल कीमत २०४० रूपए जप्त किए हैं। जप्त किए गए कम्बलों की कुल कीमत २४ लाख ४४ हजार ४०० रूपए तथा ट्रक को जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा इस संबध में प्रकरण की वास्तविक स्थिति की जांच की जा रही है। कार्यवाही में उपनिरीक्षक रचना पटेल, सहायक उपनिरीक्षक कुंजबिहारी कोल, प्रधान आरक्षक मुकेश सोनी, आरक्षक गिरधारी, हेमन्त, द्वारका प्रसाद व मेहरबान सिंह का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   23 Oct 2023 12:36 PM IST