पन्ना: किराना दुकान से पुलिस ने जप्त की अवैध शराब, धरमपुर थाना पुलिस ने की कार्यवाही

किराना दुकान से पुलिस ने जप्त की अवैध शराब, धरमपुर थाना पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। आदर्श आचार सहिंता लागू होते ही पुलिस के द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्यवाई तेज कर दी गई हैं। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी धरमपुर उप निरीक्षक श्रीकृष्ण सिंह मावई को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम गुरदीन पुरवा में किराना दुकान में अवैध शराब का विक्रय कर रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर ग्राम गुरदीन पुरवा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचे जहां किराना की दुकान पर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे पहले से ही सतर्क पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पंचनामा तैयार कर किराना दुकान की तलाशी लेने पर दुकान के अंदर 4 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर कुल शराब 36 लीटर कीमती करीब 22 हजार रुपये एवं 2 पेटी बीयर केन प्रत्येक पेटी में 24-24 केन कुल 24 लीटर कीमती करीब 6240 रुपये कुल शराब अंग्रेजी गोवा व्हिस्की एवं बियर कुल 60 लीटर कुल कीमती 28240 रुपये जप्त की गई।

जब किराना दुकान संचालक के पास से शराब रखने व बेचने के संबंध में वैध कागजात मांगे गए तो उसके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। जिससे अवैध शराब एवं बीयर जप्त कर आरोपी रितेश यादव उर्फ अग्गू पिता देवीदयाल यादव उम्र 32 वर्ष निवासी गुरदीन पुरवा के खिलाफ धारा 34(२)आबकरी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी धरमपुर उप निरीक्षक श्रीकृष्ण मावई, सहायक उपनिरीक्षक एम.एल. कोल, प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा, आरक्षक भूरी सिंह गुर्जर, निश्चल सिंह परिहार, अखिल शुक्ला, बृजेश सिंह, प्रभुदयाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Created On :   19 Oct 2023 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story