- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई में पुलिस ने शराब की जप्त
पवई में पुलिस ने शराब की जप्त
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई पुलिस द्वारा कस्बा में भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर दिनांक ०६ जून २०२३ को कस्बा के करही तिराहा पहँुचकर सफेद प्लास्टिक की बोरी में रखकर शराब ले जा रहे आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ४० क्वार्टर सफेद शराब जप्त की है। पुलिस ने आरोपी नत्थू आदिवासी पिता किशुनलाल आदिवासी उम्र २८ वर्ष निवासी खतवार करही थाना पवई के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पवई थाना पुलिस द्वारा इसके पूर्व दिनांक ०५ जून को सिमराकला में अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बेंच रहे आरोपी के संबध में सूचना मिलने पर मौके पर पहँुचकर कार्यवाही करते हुए प्लास्टिक थेैले से २६ क्वार्टर प्लेन शराब जप्त की गई तथा आरोपी गुलाब सिंह पिता करन सिंह उम्र ५५ वर्ष निवासी सिमराकला के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   8 Jun 2023 2:17 PM IST