- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सटोरियों-जुआरियों पर पुलिस ने की...
पन्ना: सटोरियों-जुआरियों पर पुलिस ने की कार्यवाहियां, धाम मोहल्ला में पकडा गया जुआ, चार पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के धाम मोहल्ला में सूचना मिलने पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा जुआ पकडा गया। पुलिस ने जुआ खेलते पाए गए चार आरोपीगणों अशोक जाटव पिता राकेश जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी धाम मोहल्ला पन्ना, रामदास पिता स्वर्गीय कल्लू राम जाटव उम्र 48 वर्ष रामस्वरूप जाटव पिता पन्नू लाल जाटव उम्र 46 वर्ष एवं बृजेश जाटव पिता कल्लू जाटव उम्र 30 वर्ष सभी निवासी धाम मोहल्ला पन्ना के विरूद्ध जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। आरोपीगण धाम मोहल्ला बली चौराहा के पास बल्ब की रोशनी में ताश के पत्तो में हारजीत का दांव लगा रहे थे आरोपीगणो एवं जुए के फड़ से पुलिस द्वारा कुल १०५० रूपए नगद जप्त किए गए।
गल्लामण्डी स्थित पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे जुआरी पर की गई कार्यवाही
सिविल लाइन चौकी पुलिस द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान पन्ना नगर के गल्ला मण्डी के समीप बरगद के पेड के नीचे जुआ खेल रहे होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की गई। जुए के फड एवं पकडे गए आरोपियों साहीद खान पिता स्वर्गीय कल्लू खान उम्र 38 वर्ष एवं सत्यम कुशवाहा पिता धनीराम कुशवाहा उम्र 19 वर्ष निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना के पास से एवं जुए के फड से पुलिस द्वारा कुल ०५ हजार रूपए नगद तथा ताश के ५२ पत्ते जप्त किए गए है। आरोपीगणों के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
Created On :   21 Oct 2023 12:10 PM IST