- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बस स्टैण्ड में पुलिस ने सटोरिए के...
पन्ना: बस स्टैण्ड में पुलिस ने सटोरिए के विरूद्ध की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर स्थित बस स्टैण्ड में जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा सट्टा खिला रहे आरोपी मनोज गुप्ता पिता स्वर्गीय बद्री प्रसाद गुप्ता निवासी गुल्लायंची मोहल्ला के विरूद्ध कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के संबध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बस स्टैण्ड में एक दुकान के सामने हार-जीत का दांव लगाकर अवैध रूप से सट्टा पर्ची काट रहा है जिसके बाद पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान पर पहँुची तथा देखा कि एक व्यक्ति को काफी संख्या में व्यक्ति घेरे है उनमें से एक व्यक्ति बैठकर सट्टा के अंक बोल रहा था पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा जिसको पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया जो कि हांथ में कागज का टुकड़ा लिए था जिसमें सट्टे के अंक लिखे हुए थे तथा ७२० रूपए का हिसाब लेख था। पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेकर ७२० रूपए नगद तथा डॉट पेन की जप्ती की। पर्ची में मनोज गुप्ता लिखा था पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अवैध रूप से सट्टा खिलाए जाने के मामले में धारा ४ क सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई। अवगत हो कि बीते दिनों से पन्ना कोतवाली पुलिस शहर के नामी सटोरियों पर नजर रखे हुए है और इनके विरूद्ध कार्यवाहियां शुरू की गई है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहियों से सटोरिए भूमिगत हो गए है।
पहाडक़ोठी में भी पकड़ा गया सट्टा
पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक १० अक्टूबर २०२३ को सूचना प्राप्त होने पर रानीगंज मोहल्ला पहाडक़ोठी में सट्टा खिला रहे एक आरोपी इरसाद पिता नूर अली उम्र २७ वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पहाडक़ोठी के विरूद्ध सट्टा खिलाए जाने के आरोप में कार्यवाही की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, डॉट पेन एवं नगद ४५० रूपए जप्त किए गए हैं।
Created On :   12 Oct 2023 12:03 PM IST