पन्ना: ट्रैक्टर ट्राली से अवैध रूप से रेत परिवहन को लेकर पुलिस ने की कार्यवाही

ट्रैक्टर ट्राली से अवैध रूप से रेत परिवहन को लेकर पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में रेत ठेका की अवधि समाप्त हो चुकी है इसके साथ ही साथ मानसून काल में रेत का उत्खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बावजूद प्रतिदिन अजयगढ तहसील क्षेत्र से बडी संख्या में टै्रक्टर के साथ रेत से भरी ट्रालियां पहँुच रही है और ट्रालियों में रेत लाने वाले परिवहनकर्ता पन्ना के अलग-अलग स्थानो में पहँुचकर रेत की बिक्री कर रहे है। शहर में कई स्थानो मेें रेत के खुले में ढेर भी रखे देखे जा सकते है जिन टै्रक्टर-ट्रालियों में रेत का परिवहन हो रहा है। उनके पास रेत परिवहन के लिए इसके पिटपास और रमन्ना भी नहीं होते जिससे राजस्व की क्षति पहुंच रही है। आरोप है कि टै्रक्टर-ट्रालियों से जो रेत परिवहन करके लाई जा रही है उस रेत का अवैधानिक तरीके से उत्खननकर्ताओं द्वारा अजयगढ तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन हो रहा है।

अवैध रूप से रेत उत्खनन एवं परिवहन को लेकर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा के निर्देश पर पुलिस द्वारा गंभीरता के साथ कार्यवाहियां शुरू की गई है जिसके तहत आज पन्ना कोतवाली नगर निरीक्षक रोहित मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अजयगढ रोड बाईपास तथा शहर के अलग-अलग स्थानों में जांच कार्यवाही की गई। जिससे अवैध रूप से रेत लेकर शहर में प्रवेश करने वाले लोगो में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई है। पुलिस टीम द्वारा सघनता के साथ रेत से भरे टै्रक्टर ट्रालियों की जांच कार्यवाही की गई और टै्रक्टर चालको से जो ट्रालियों से रेत का परिवहन कर रहे थे उससे इस संबध में इसके दस्तावेज की जांच की गई जो नही पाये जाने पर कार्यवाही के दौरान टै्रक्टर सहित ०९ ट्रालियां रेत से भरी जप्त की गई इसके साथ ही साथ बिना टै्रक्टर के ०१ से भरी ट्राली को भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि शिकायतें और सूचना मिलने पर जांच कार्यवाही की गई है इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Created On :   13 Sept 2023 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story