- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बेनीसागर तालाब के किनारे शराब पी...
पन्ना: बेनीसागर तालाब के किनारे शराब पी रहे आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
By - Bhaskar Hindi |12 Oct 2023 12:06 PM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थलों, होटलों और ढाबों पर शराब पीने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही भी कर रही है। गत दिवस १० अक्टूबर को भ्रमण के दौरान बेनीसागर तालाब के पास सडक़ के किनारे एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा जो कि डिस्पोजल गिलास एवं नमकीन का पैकेट खोलकर बेैठे हुए शराब के क्र्वाटर में रखी गई शराब पी रहा था जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी गिरधारी साहू पिता चुनवाद साहू उम्र ३० वर्ष निवासी जगातचौकी से आधा भरा शराब का क्र्वाटर, डिस्पोजल, गिलास व नमकीन जप्त किया गया तथा आबकारी एक्ट की धारा ३६ (ख) का उल्लंघन पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कार्यवाही की गई।
Created On :   12 Oct 2023 12:06 PM IST
Next Story