पुलिस ने सटोरिये पर की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के आगरा मोहल्ला के तिराहा के समीप दिनांक ०५ जून २०३ को सट्टा पर्ची काटकर सट्टा खिला रहे आरोपी असरफ उर्फ मिथुन खाँ पिता स्वर्गीय समद खान उम्र ३६ वर्ष निवासी आगरा मोहल्ला के विरूद्ध कार्यवाही कर सट्टा पर्ची तथा १७० रूपए नगद डॉट पेन की जप्ती की गई तथा आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Created On :   8 Jun 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story