पन्ना: आम्र्स एक्ट के तहत दो युवकों के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

आम्र्स एक्ट के तहत दो युवकों के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध त्वरित रूप से कार्यवाही की जा रही है। शाहनगर कस्बे में स्थित बिसानी से शहपुरा तिराहा तक आरोपी युवक बसंत विश्वकर्मा पिता जीवनलाल विश्वकर्मा उम्र २४ वर्ष निवासी शहपुरा हांथ में लोहे का धारदार छुरा लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर पहँुची पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकडा गया तथा उसके विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५ बी के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी तरह बोरी तिराहा में आरोपी युवक जीयस आदिवासी पिता पीपराय आदिवासी 32 वर्ष निवासी कुपना घाट नुनागर हाल निवास चौपरा को अवैध रूप से लोहे का छुरा लेकर लोगों को डराने-धमकाने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर आम्र्स एक्ट की धारा २५ बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पवई न्यायालय में पेश किया गया।

Created On :   19 Oct 2023 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story