- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महिला को गुमराह कर पुलिसकर्मी ने...
पन्ना: महिला को गुमराह कर पुलिसकर्मी ने किया विवाह, पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई फरियाद
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले की रैपुरा निवासी आवेदिका सरोज चौधरी ने पुलिस अधीक्षक पन्ना के नाम एक शिकायती आवेदन पत्र सौंपा है। जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि रैपुरा निवासी भगवत चौधरी जो पुलिस विभाग में पदस्थ है और उसके द्वारा स्वयं को तलाकशुदा बताकर एवं फरियादिया सरोज चौधरी को तलाक के फर्जी दस्तावेज दिखाकर सरोज से दिनांक १६ अप्रैल २०१७ को बांदकपुर ले जाकर विवाह कर लिया गया। महिला ने बताया कि विवाह के कुछ समय तक तो सबकुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन कुछ दिनों बाद अचानक वह अपनी पहली पत्नी को घर लेकर आ गया। उसके द्वारा इस महिला के संबध में पूंछने पर टाल-मटोल जबाव दिया जाता रहा और कुछ समय बाद मेरे साथ मारपीट करने लगा। वहीं महिला ने बताया कि विवाह के बाद उसे एक पांच वर्ष का बच्चा भी है। मारपीट से परेशान होकर उसके द्वारा इस संबध में कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसने बताया कि उसके द्वारा लगातार ६ शिकायतें इस संबध की जा चुकीं हैं।
अब वह चार माह से मुझसे अलग अपनी पहली पत्नी के साथ रहता है और घर का सारा समान भी ले गया है। दिनांक २६ अक्टूबर २०२३ को भगवत चौधरी, उसकी पहली पत्नी, सास, ससुर व भाई सहित परिवार के ६ सदस्यों द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरे एवं मेरी बहिन राजदुलारी और उसकी पुत्री भारती के साथ लाठी-डण्डों से बेरहमी से मारपीट की गई। रैपुरा थाना में शिकायत करने पर डॉ. मौजीलाल के द्वारा एमएलसी की गई। मेरे गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद मेडिकल में उसे सामान्य चोट बताया गया। पीडित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. मौजीलाल भी भगवत चौधरी के घर आता-जाता रहता है जिससे वह उसका बचाव कर रहे हैं। सरोज द्वारा 10 नवंबर 2023 को भी शिकायती आवेदन सौंपा था। मारपीट के दौरान घायल अवस्था के फोटो भी दिखाए गए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर कार्रवाई की मांग की गई है। उसने कहा कि भगवत चौधरी और उसके भाई सुरेंद्र चौधरी के द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिससे पीडिता के साथ-साथ उसका पूरा परिवार भय के माहौल में जीवन जीने को मजबूर है। उसके द्वारा पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर आरोपी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की है।
Created On :   25 Nov 2023 12:52 PM IST