- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ...
पन्ना: प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ ईव्हीएम का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाईजेशन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में मतदान केन्द्रवार ईव्हीएम का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। अभ्यर्थी और एजेण्ट की उपस्थिति में रिजर्व सहित बैलेट एवं कन्ट्रोल यूनिट और व्हीव्हीपैट मशीन के रेण्डमाईजेशन की कार्यवाही की गई। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सितांशु राय ने रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया संपादित की। पवई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो बैलेट यूनिट के मान से रेण्डमाईजेशन किया गया। प्रेक्षकों ने अभ्यर्थियों व एजेण्ट को रेण्डमाईजेशन के बारे में अवगत कराते हुए प्रश्नों व शंकाओं का समाधान भी किया। इस मौके पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी व निष्पक्षता से कराने के लिए ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन किया गया है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र और सभी रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद रहे।
Created On :   8 Nov 2023 1:13 PM IST