- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पन्ना:...
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पन्ना: विधिक जारूकता शिविर तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री भावना साधौ के मार्गदर्शन में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पन्ना में विधिक जागरूकता शिविर तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित विधिक जागरूकता शिविर की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश एवं सहसचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई। कार्यक्रम में न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित बडक़े, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र परस्ते द्वारा की गई। अंतराराष्ट्रीय न्याय दिवस पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संविधान में वर्णित सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय के सिद्धांतों, महिलाओं बच्चों से संबधित कानूनी प्रावधानों, पीडित प्रतिकर योजना सहित कानूनी विषयों की जानकारी दी गई।
विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम के अंत में पॉलिटेक्निक के प्राचार्य द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रमुख उत्कर्ष श्रीवास्तव महाविद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन उपरांत पंचज अभियान अंतर्र्गत महाविद्यालय परिसर में नींबू, आंवला, अमरूद, आम, गुलमोहर, अशोक आदि के पौधे लगाए गए।
Created On :   20 July 2023 12:29 PM IST