- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बारिश के बाद गरीब का आशियाना गिरने...
बारिश के बाद गरीब का आशियाना गिरने की कगार पर, बीपीएल में नाम दर्ज होने के बावजूद नहीं मिला पीएम आवास
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। जिले में बारिश तो रूक गई है लेकिन विगत सप्ताह हुई लगातार बारिश के कारण ऐसे लोग जिनके घर कच्चे हैं वह अब लगभग धराशाई हो चुके हैं और गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं। ऐसा ही मामला मोहन्द्रा के झंडा बाजार में रहने वाले राम नारायण लखेरा का सामने आया है। उन्होंने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि वह हांथ ठेला में परचून की ढुलाई का कार्य करता है। उसके पास गरीबी रेखा का राशन कार्ड है बावजूद इसके उसे २० वर्षों से न तो पक्का शौंचालय मिल सका और न ही पीएम आवास का लाभ मिल सका। ऐसा नहीं हैं उसके द्वारा इस संबध में पंचायत के सरपंच, सचिव, कलेक्टर और सीएम हेल्पलाईन तक में अपनी फरियाद लगाई परंतु कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। उसका कहना है कि पंचायत के नुमाईदों द्वारा उसके पक्षपात करते हुए उसे इन योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया।
Created On :   10 Aug 2023 11:33 AM IST