- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मिट्टी के ऊपर डामर बिछाकर किया जा...
मिट्टी के ऊपर डामर बिछाकर किया जा रहा राशि का बंदरबाट
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बे में बस स्टैण्ड से पानी की टंकी जनकपुर मोहल्ला तक १.४ किलोमीटर लंबी सडक जोकि वर्ष २०१४-१५ में एजेन्सी लोक निर्माण विभाग के माध्यम से ठेकेदार द्वारा बनाई गई थी जिसकी लागत करीब ७० लाख रूपए थी। अपने निर्माण के बाद से ही सडक निर्माण में प्रयुक्त घटिया मटेरियल की वजह से यह सडक उखडनी शुरू हो गई। इस संबध में स्थानीय रहवासियों द्वारा कई बार आवाज उठाई गई परंतु न तो किसी अधिकारी ने सुना और न ही किसी जनप्रनिधि ने सुना। इसका नतीजा यह हुआ कि एक वर्ष के अंदर ही यह सडक़ पूरी तरीके से उखड़ गई।
समय-समय पर विभाग ने मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर शासकीय राशि को ठिकाने लगाने का कार्य किया जो आज भी जारी है। पिछले तीन-चार दिनों से लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस पूरे मार्ग की साफ -सफाई करवाई जा रही है। सडक़ के ऊपर गड्ढे भरने के लिए पूर्व में जगह-जगह बिछाई गई मिट्टी का ढेर यहां वहां लगा देखा जा सकता है। श्रमिकों ने कई जगह पंचायत की सीसी सडक़ के ऊपर मिट्टी को डंप किया हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी के ऊपर केवल 2 एमएम का डामरीकरण कर देने के बाद यह सडक़ कितने दिन चलेगी। आखिर इस सडक निर्माण में जिनके द्वारा भ्रष्टाचार कर राशि को ठिकाने लगाया गया उनके विरूद्ध अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई।
इनका कहना है
सडक़ का निर्माण कार्य तत्कालीन विधायक मुकेश नायक के संरक्षण में हुआ सडक निर्माण की राशि के बंदरबांट में कांग्रेस के नेता भी शामिल थे
भास्कर पाण्डेय
जिलाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा
क्षेत्रीय विधायक सहित स्थानीय भाजपा नेताओं को इस बात से कोई सरोकार नहीं कि जनता को विकास कार्यों से लाभ हो रहा कि नहीं हो रहा। उनके लिए विकास कार्य, रोजगार का साधन और तिजोरी भरने का माध्यम बन गए हैं
सारांश पाण्डेय
युवक कांग्रेस महासचिव पन्ना
Created On :   4 Jun 2023 12:58 PM IST