पन्ना: सड़क में बने गढ्ढो में भरा पानी, राहगीर परेशान

सड़क में बने गढ्ढो में भरा पानी, राहगीर परेशान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के पुराना पावर हाउस चौराहे से रानीबाग की ओर जाने वाल मार्ग विटनरी अस्पताल के आगे से खस्ताहाल में हैं। जिसमें सडक में बडे-बडे गढ्ढे बने हुए हैं जिसमें निवासियों के निस्तार का पानी भी सडक पर भरा रहता है जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों के खासी परेशानी होती है। सबसे ज्यादा समस्या स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को होती है क्योंकि जब वह विद्यालय के लिए जा रहे होते हैं तो उनके पास से जब कोई चारपहिया वाहन गुजरता है तो उसके पहिए इन गढ्ढों में पडने से राहगीरों पर कीचड के छींटे उचटते हैं जिससे लोगों के अलावा छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म खराब हो जाती है। इसी सडक पर शासकीय विद्यालय भी संचालित हैं। संबधित जिम्मेदार विभाग को चाहिए कि इस मार्ग की शीघ्र ही मरम्मत कराई जाये जिससे लोगों केा इन गढ्ढों के कारण होने वाली आवागमन की समस्या से निजात मिल सके।

Created On :   7 Nov 2023 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story