पावरलिफ्टिंग मैन फिजिक और आर्म रैसलिंग कंपटीशन 30 जुलाई को

पावरलिफ्टिंग मैन फिजिक और आर्म रैसलिंग कंपटीशन 30 जुलाई को

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर के होटल मोहन राज विलास में वल्र्ड पावर लिफ्टिंग फेडरेशन के बैनर तले बैठक संपन्न हुई। जिसमें पन्ना जिले के समस्त जिम संचालक व जिम ट्रेनर गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। बैठक में पन्ना जिले में पहली बार पावर लिफ्टिंग मेन फिजिक आर्म रैसलिंग कंपटीशन के आयोजन के संबंध में चर्चा उपरांत समिति का गठन किया गया। पन्ना जिले में प्रतिवर्ष पावरलिफ्टिंग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग बॉडी बिल्डिंग आर्म रेसलिंग की प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया और खिलाडियों को उपयुक्त मंच प्रदान कर उन्हें स्टेट एवं नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए अवसर प्रदान करवाने के विषय पर चर्चा हुई। बैठक उपरांत समिति का गठन किया गया।

जिसमें मनोज गुप्ता अध्यक्ष, बृजेश वाल्मीकि को उपाध्यक्ष, दूसरे उपाध्यक्ष के तौर पर अनिल कोरसिया, निखिल सोनी को सचिव, जितेंद्र चौरसिया को सह सचिव, आशुतोष वर्मा को कोषाध्यक्ष, भागीरथ चौधरी को मीडिया प्रभारी एवं एक कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर राहुल अहिरवार, विकास कुशवाहा, प्रेम बाबू अहिरवार, नीरज यादव, रोहित बेन, योग्यता तिवारी, ओमपाल सिंह परमार, शिवांक धूरिया उपस्थित रहे। समिति में संरक्षक के तौर पर विनोद तिवारी, जगदीश प्रसाद जडिया भी उपस्थित रहे। बैठक में आगामी पावरलिफ्टिंग मैन फिजिक और आर्म रैसलिंग के कंपटीशन की घोषणा की गई जो कि 30 जुलाई 2023 को मंगल भवन धाम मोहल्ले में आयोजित होगी जिसमें जिले भर के एथलीटों को आमंत्रित किया गया है।

Created On :   21 July 2023 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story